सोमवार, 8 जून 2009

लूट के आरोपी पुलिस गिरफत में - बुलेरो के साथ साथ लूट का सामान खरीदने वाला व्यापारी भी पकड़ा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

लूट के आरोपी पुलिस गिरफत में - बुलेरो के साथ साथ लूट का सामान खरीदने वाला व्यापारी भी पकड़ा

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

मुरैना-सिविल लाईन थाने कि सक्रियता ने पिपरसा लूट कांण्ड के तीन आरोपीयों को बुलेरो सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशों के तहत सीएसपी अमृत मीणा के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी इन्द्रवीर सिंह भदौरिया  व व्ही.बी.एस. कुशवाह की सक्रिय भूमिका के चलते उक्त अरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।

नगर पुलिस अधीक्षक मीणा  ने बताया कि 18 मई को धौलपुर जा रहे भाई बहिन को पिपरसा गांव के पास कटटे नोक पर जेबरात व नगदी लूट ली गयी थी। ये लूटेरे कई और भी बारदात को अंजाम दे चुके थे। ये आरोपी बुलेरो में यात्रीयों को बैठाकर ले जाते थे और किसी निर्जन स्थान पर लूट लिया करते थे। 18 मई को यात्री के रूप में अशोक गौड और उसकी बहन ममता गौड गणेश पुरा निवासी मुरैना उनकी लूट का शिकार बनी जिन्हें पिपरसा गांव के पास कटटा दिखाकर  लूट लिया गया। तभी से देहात थाना पुलिस लूटकाण्ड के आरोपीयों की तलाश में लगी हुई थी। मुखविर से मिली टिप के आधार पर जब इन्हे घेरा गया तो बच्चन गुर्जर पुत्र सुल्तान गुर्जर उम्र 22 वर्ष, वंटी उर्फ दीनानाथ  उम्र  हरीसिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष , बकीला गुर्जर पुत्र हरीसिंह उम्र 21 वर्ष  सभी निवासी चुरहेला गांव को बुलेरो एम.पी.06 टी ए-0156 के समेत दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होने ने अपने अन्य तीन साथी के नाम बातये है जिन्हें पकड़ने के लिये पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है शेष  बदमाश अल्ली गुर्जर, छुटल्ली गुर्जर और जोगा गुर्जर निवासी मेवदा के बाताये गये है। जिन्हे शीघ्र ही गिरफतार किये जाने की आशा व्यक्त की है। मीणा के अनुसार उक्त आरोपी अपनी बुलेरो में सवारियों को बैठाते थे और दो तीन उनके साथी सवारी के रूप में पहले से बैठै रहते थे जिससे  सवारियों को लगता था कि कुछ सवारियां पहले से बैठी हुई है। तो बडी आसानी से दो एक सवारियों को बैठने में संकोच नही होता था। लेकिन सवारियों को बुलेरो गाडी मेंं बैठने का खामियाजा उस समय भुगतना पड़ता जब किसी निर्जन स्थान पर गाड़ी रोककर आरोपी कटटे की नोक पर उन सवारियों को लूट लेते थे। इस प्रकार की कई बारदाते इन के द्वारा अंन्जाम दी जाती रही है। इनसे जब पूछताछ की गई तो इन्होने बताया कि हमारे द्वारा लूटा गया माल सोने जेबरात राजूगुप्ता सराफर् ा व्यवसायी खरीदता था। उसे भी गिरफतार कर लिया  गया है। लूटे गये माल में वन्टीगुर्जर से 2000 रू. नगद,बचना गुर्जना से 2000 रू व नोकिया मोवाईल, वकीला गुर्जर से एक जोडी सोने के बाला बरामद किये गये, लूट के और माल के लिये पूछताछ की जा रही है। आगामी दिनों में कई और बारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस सक्रियता से शेष आरोपियों को पकड़ने के लिये मुहिम चलाये हुये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :