बुधवार, 23 जनवरी 2008

साढ़े तीन हजार घरों में गूंजी किलकारियां

साढ़े तीन हजार घरों में गूंजी किलकारियां

जननी सुरक्षा योजना से आई शिशु मृत्यु दर में कमी

मुरैना 22 जनवरी 08 । राज्य शासन की सुरक्षित प्रसव के लिये शुरू की गई जननी सुरक्षा योजना से जहां मातृत्व सुख में वृध्दि हुई है, वहीं शिशु मृत्यु दर में पचास प्रतिशत तक की कमी आई है । मुरैना जिले के अम्बाह क्षेत्र में इस योजना के तहत साढ़े तीन हजार घरों में किलकारियां गूंजी हैं ।

       अम्बाह के शासकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. डी.एस. यादव के अनुसार इस वित्त वर्ष में माह दिसम्बर के अंत तक साढ़े तीन हजार से अधिक प्रसव शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में हुये । योजना के अंतर्गत प्रसूता और प्रेरक को लगभग पैंसठ लाख रूपये की राशि प्रदान की गई । ज्ञात हो कि योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूति महिला को एक हजार चार सौ रूपये ओर शहरी क्षेत्र की महिला को एक हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :