गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को मिलेगा विशेष भोज
मुरैना 24 जनवरी 2008 // गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों को विशेष भोज दिया जायेगा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने इस आशय के निर्देश शिक्षा विभाग व सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को दिए हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने शिक्षा विभाग और सर्वशिक्षा अभियान के अधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा है कि समस्त प्रायमरी स्कूल और शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े विकास खण्ड मुरैना, कैलारस, जौरा, सबलगढ़ और पहाडगढ़ के मिडिल स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोज के रूप में सब्जी पूड़ी खीर और दो लड्डू का विशेष भोज दिया जाय । जिला स्तर के अधिकारी इस व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें