शुक्रवार, 25 जनवरी 2008

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया

मुरैना 24 जनवरी08// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जौरा जनपद के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर सार्वजनिक वितरण व्यवस्था का जायजा लिया । उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण उपभोक्ताओं से खाद्यान्न सामग्री व कैरोसिन की उपलब्धता के संबंध में पूछताछ की । ग्रामीणों ने जिले में लागू इस तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था की सराहना की और कहा कि अब समय की वर्वादी किये बिना आसानी से खाद्यान्न उपलब्ध होने लगा है ।

       कलेक्टर ने उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न सामग्री और कैरोसिन का वितरण सुनिश्चित कराने को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर माह की 21,22 और 23 तारीख को वितरण हेतु तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था लागू की है । गत बुधवार को कलेक्टर श्री त्रिपाठी कलेक्टर न्यायालय में प्रकरणों की सुनवाई पश्चात जौरा जनपद के ग्राम खनेता, निटहरा, मैनावसई और टिकटोली गुर्जर पहुंचे । उन्होंने इन ग्रामों में उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर वितरण व्यवस्था का जायजा लिया । सभी दुकानों पर नोडल अधिकारी उपस्थित मिले । ग्राम मैनावसई में ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या से अवगत कराया गया । कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल समस्या के निराकरण हेतु निर्देश दिये । इसी प्रकार ग्राम टिकटोली गुर्जर में उचित मूल्य दुकान के लिए भवन नहीं होने की समस्या पर कलेक्टर ने भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये । कलेक्टर के इस भ्रमण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सिरोमणि दोहरे साथ थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :