बुधवार, 22 अगस्त 2007

नाप तौल उपकरणों का सत्यापन नहीं कराने पर कार्रवाई होगी

नाप तौल उपकरणों का सत्यापन नहीं कराने पर कार्रवाई होगी

मुरैना 21 अगस्त 2007

            निरीक्षक नाप तौल के अनुसार जिले में नापतौल उपकरणों की जांच संबंधी कार्रवाई जारी है । समस्त व्यापारियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने सभी प्रकार के नाप-तौल उपकरणों का सत्यापन- मुद्रांकन आवश्यक रूप से करा लें । जांच के दौरान सत्यापन नहीं कराने वाले व्यापारियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज कर अभियोजन संबंधी कार्रवाई की जायेगी ।

            व्यापारियों से सही तौल, सत्यापित और मुद्रांकित कांटा- बांट का उपयोग तथा पैकेटों पर पता, पैंकिंग का माह और वर्ष, कीमत, बजन, वस्तु का नाम तथा एक्सपायरी बेच नम्बर आदि का ध्यान रखने की अपेक्षा भी की गई है । उपभोक्ता भी इससे संबंधित किसी भी प्रकारकी शिकायत दूरभाष क्रमांक 231711 पर अथवा लिखित रूप में दर्ज करा सकते है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :