गुरुवार, 23 अगस्त 2007

एक लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी

एक लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी

मुरैना 23 अगस्त 2007

       मुरैना जिले में अब तक 297.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई 271.7 मि.मी. वर्षा से 25.5 मि.मी. अधिक है । जिले में खरीफ कार्यक्रम के तहत निर्धारित एक लाख 11 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य की तुलना में एक लाख 5 हजार हेक्टेयर में बोनी की जा चुकी है।

       उप संचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास के अनुसार जिले में सर्वाधिक 90 हजार हेक्टेयर में बाजरा की बोनी की गई है । तिल की साढे छै हजार हेक्टेयर में तथा अरहर की 5 हजार हेक्टेयर में बोनी की गई है । जिले में 20 हजार टन यूरिया उर्वरक वितरण का लक्ष्य है, जिसकी तुलना में 17 हजार टन की पूर्ति की जा चुकी है । इसी प्रकार दो हजार टन अमोनियम सल्फेट के लक्ष्य की तुलना में 884 टन, 12 हजार टन डी ए पी के लक्ष्य की तुलना में 6272 टन और 12:32:16 के 3 हजार टन के लक्ष्य की तुलना में 750 टन उर्वरक का भंडारण किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :