क्षय नियंत्रण कार्यक्रम पर सामुदायिक सभा सम्पन्न
मुरैना 23 अगस्त 2007
मुरैना जिले में चल रहे पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉट्स उपचार पध्दति से प्रचार- प्रसार हेतु गत दिवस शहरी क्षेत्र सिंघल बस्ती एवं सुर्जनपुर ग्राम पंचायत के ग्राम हरिगंवा में सामुदायिक सभा का आयोजन किया गया। सामुदायिक सभा में डा. निधि सोनी, आई.ई.सी.आफीसर भोपाल, डा. मनीश शर्मा, जिला क्षय अधिकारी मुरैना, संबधित क्षेत्र में डॉट्स पध्दति से उपचार ले रहे रोगियों, संभावित क्षय रोगियों एवं रोग मुक्त हुए व्यक्तियों ने भाग लिया ।
सभा में क्षय रोग से वचाब, इसके रोक-थाम और उपचार के विषय में विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई । संबंधित क्षेत्र के निवासियों को कार्यक्रम के अन्तर्गत नि: शुल्क जाँच एवं उपचार की जानकारी के साथ- साथ उपचार पध्दति की आवश्यकता और महत्व की जानकारी दी गई । जन समान्य का क्षय नियंत्रण कार्यक्रम से रोग मुक्ति हेतु आव्हान किया गया। सामुदायिक सभा का आयोजन दिनेश तिवारी (एस.टी.एस.) अरविन्द्र त्रिपाठी (एस.टी.एल.एस.), यतेन्द्र सिंह कुशवाह (टी.बी.एच.व्ही.) संजय सिकरवार (डी.ई.ओ.)उपचार इकाई मुरैना एवं बलबंत सोनी (जे.एस.आर.) द्वारा किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें