शनिवार, 25 अगस्त 2007

प्रमुख सचिव 27 को करेगें विभागीय कार्यों की समीक्षा

प्रमुख सचिव 27 को करेगें विभागीय कार्यों की समीक्षा

मुरैना 25 अगस्त 2007

                 प्रमुख सचिव परिवहन एवं श्रम श्री राकेश बंसल 27 अगस्त को मुरैना में विभागीय कार्यों की

समीक्षा करेंगे ।

                कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि यह समीक्षा बैठक दो सत्रों में आयोजित होगी । प्रथम

सत्र में  पूर्वान्ह से दोपहर 12.30 बजे तक परिवहन विभाग की समीक्षा की जायेगी । द्वितीय सत्र में दोपहर

12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रम विभाग की समीक्षा की जायेगी । इन बैठकों में संभाग के तीनों

जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा संबंधित विभागों के

अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :