आज होगी 66 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी
मुरैना 22 अगस्त 2007
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 23 अगस्त को 66 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी ।
उप निर्वाचन अधिकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-3 सबलगढ के मतदान केन्द्र क्रमांक 19 और 20 जावरोल, 70 कीरतपुर, 71 रामपहाडी, 72 खोह, 73 गुलालई, 86 और 87 सबलगढ़, 180 विभूती, 181 गोल्हारी, 168 बधरेंटा और 172 पलखिनी, विधान सभा क्षेत्र कमांक-4 जौरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 121 चमरगंवा, 123 तिलोजरी, 37 कोल्हूडांढ़ा, 38 छिनवरा, 48 डिडोली, 40 ताजपुर, 41 उत्तमपुरा, 42 और 43 पंचमपुरा और 44 खिटोरा तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -5 सुमावली के मतदान केन्द्र क्रमांक 25 वीरमपुरा, 26, 27 और 28 हड़वांसी, 29 और 31 उम्मेदगढ़ वांसी, 31 और 32 सिहोरी , 148 दीखतपुरा, 143 पिपरसा, 144 पिपरखेड़ा, 145 पचोखरा, 156 अतरसूमा, 155 निवी तथा 159 और 160 हांसई मेवदा में 23 अगस्त को मतदाताओं के फोटो खींचे जांयेगें ।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -7 दिमनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 43, 44 और 45 तुतवास, 46,47 और 48 रूपेहटी, 52 धनसुला, 53 धनसुला गीलापुरा, 123 और 124 बड़ागांव, 121 और 122 घुसगंवा, 120 नावली, 119 खुर्द, 134 सिरमिती, 125 गोपालपुरा भटारी, 127 और 128 रघुनाथपुरा, 126 जतवार का पुरा तथा 131 लालाराम का पुरा एवं विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -8 अम्बाह के मतदान केन्द्र क्रमांक 98 गुडा रायपुर, 99 और 100 गड़ियारायपुर, 101 खुर्द रापुरा, 105और 106 कसमड़ा तथा 107और 108 परदू का पुरा में मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी । मतदाताओं से अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटोग्राफी कराने अथवा दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ्स मतदान केन्द्र अधिकारी को उपलब्ध कराने की अपील की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें