शुक्रवार, 1 जून 2007

परीक्षा आवेदन पत्रों के परीक्षण व सत्यापन हेतु खंड स्तरीय समितियां गठित

परीक्षा आवेदन पत्रों के परीक्षण व सत्यापन हेतु खंड स्तरीय समितियां गठित

 

मुरैना 30 मई07- मध्यप्रदेश संस्कृत बोर्ड की वर्ष 2007 में आयोजित होने वाली प्रथमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा परीक्षाओं के आवेदन पत्रों के परीक्षण एवं सत्यापन हेतु खंड स्तरीय समितियों का गठन किया गया हैं ।

       जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय के अनुसार विकास खंड मुरैना के लिए सत्यापन अधिकारी प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय मुरैना रहेंगे तथा सदस्य के रूप में प्राचार्य शास.कन्या उ.मा.विद्यालय क्रमांक-1 और बी ई ओ शामिल रहेंगे । अम्बाह में सत्यापन अधिकारी प्राचार्य शास.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय अम्बाह रहेंगे तथा प्राचार्य हाईस्कूल महुआ श्री नागेन्द्र मिश्रा और बी.ई.ओ. अम्बाह सदस्य रहेंगे । पोरसा के लिए प्राचार्य शास.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालाय पोरसा आवेदन पत्रों का सत्यापन करेंगे तथा सदस्य के रूप में प्राचार्य कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल रैपुरा श्री विनोद कुमार शर्मा और बी ई ओ पोरसा सम्मिलित रहेंगे ।

       विकासखंड जौरा के लिए प्राचार्य शास.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय जौरा सत्यापन अधिकारी तथा प्राचार्य हाईस्कूल चचिहा श्री जे.एस. मौर्य और प्राचार्य कन्या.उ.मा.विद्यालय जौरा सदस्य रहेंगे । कैलारस के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय कैलारस को सत्यापन अधिकारी तथा प्राचार्य हाईस्कूल कुटरावली श्री कोकसिंह तोमर और बी.ई.ओ. कैलारस को सदस्य बनाया गया है । सबलगढ के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सबलगढ सत्यापन अधिकारी तथा प्राचार्य क.उ.मा.विद्यालय सबलगढ श्री एल.एन.शर्मा और बी.ई.ओ. सबलगढ सदस्य रहेंगे । पहाडगढ के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय पहाडगढ सत्यापन अधिकारी तथा प्राचार्य शास.उ.मा.विद्यालय डिडोखर और बी.ई.ओ. पहाडगढ सदस्य बनाये गये हैं ।

       उक्त खंड स्तरीय समितियां जिला स्तरीय समिति के मार्गदर्शन में विकासखंड के अन्तर्गत सभी संस्कृत विद्यालयों के आवेदन पत्रों का परीक्षण और सत्यापन करेंगी । इस कार्य में लापरवाही आदेशों की अवहेलना मानी जायेगी और इसके लिए संबंधित विद्यालय की मान्यता समाप्ति की कार्रवाई की जायेगी

 

कोई टिप्पणी नहीं :