रविवार, 27 मई 2007

स्टाम्प शुल्क व वाणिज्यकर की राशि जनपद व ग्राम पंचायतों को जारी

स्टाम्प शुल्क व वाणिज्यकर की राशि जनपद व ग्राम पंचायतों को जारी

संजय गुप्‍ता (मांडिल)  -  जिला संवाददाता मुरैना

 

मुरैना 25 मई07- वित्तीय वर्ष 2007-08 के लिए स्टाम्प शुल्क वसूली से प्राप्त अनुदान राशि 38 लाख 1 हजार रूपये व वाणिज्यकर पर लगाये गये सरचार्ज से प्राप्त अनुदान राशि 9 लाख 3 हजार रूपये को जनसंख्या व ग्राम पंचायतों की संख्या के मान से वितरण हेतु जनपद पंचायतों को स्वीकृति जारी कर दी गई है ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि स्टाम्प शुल्क वसूली से प्राप्त अनुदान राशि को ग्रामीण क्षेत्र की जनसंख्या के मान से वितरण हेतु पोरसा जनपद को 5 लाख 53 हजार 950 रूपये, अम्बाह को 5 लाख 98 हजार 750 रूपये, मुरैना को 7 लाख 81 हजार 350 रूपये, जौरा जनपद को 5 लाख 99 हजार 240 रूपये, कैलारस जनपद को 4 लाख 9 हजार 460 रूपये, पहाड़गढ़ जनपद को 4 लाख 24 हजार 890 रूपये, सबलगढ जनपद को 4 लाख 33 हजार 360 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । राशि को प्रथमत: कर्मचारियों के वेतन पर व्यय किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।

       इसी प्रकार वाणिज्यकर के सरचार्ज से प्राप्त राशि जनपद पोरसा की 53 ग्राम पंचायतों के लिए 97 हजार 871 रूपये, अम्बाह की 55 ग्राम पंचायतों के लिए 1 लाख 1 हजार 565 रूपये, मुरैना जनपद की 116 ग्राम पंचायतों के लिए 2 लाख 14 हजार 208 रूपये, जौरा जनपद की 71 ग्राम पंचायतों को 1 लाख 31 हजार 110 रूपये, कैलारस जनपद की 64 ग्राम पंचायतों को 1 लाख 18 हजार 184 रूपये, पहाड़गढ जनपद की 65 ग्राम पंचायतों को 1 लाख 20 हजार 31 रूपये, सबलगढ जनपद की 65 ग्राम पंचायतों को 1 लाख 20 हजार 31 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है । प्रत्येक ग्राम पंचायत को 1 हजार 846 रूपये के मान से वितरण की स्वीकृति दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :