रविवार, 27 मई 2007

स्वरोजगार योजना के प्रकरण 15 जून तक बैंकों को भेंजे--कलेक्टर

स्वरोजगार योजना के प्रकरण 15 जून तक बैंकों को भेंजे--कलेक्टर

जिला शहरी विकास अभिकरण की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न

 

संजय गुप्‍ता (मांडिल)  -  जिला संवाददाता मुरैना

मुरैना 26 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज जिला शहरी विकास अभिकरण की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री अमरेश श्रीवास्तव, लीड बैंक ऑफीसर श्री धनजंय शर्मा, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, निकाय के अशासकीय मनोनीत सदस्य श्री रामकिशन जाटव और श्री गोपीनाथ शर्मा तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित थे । कलेक्टर ने कहा कि स्वर्ण जंयती शहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत लक्ष्य अनुरूप प्रकरण तैयार कर बैंकों को 15 जून तक आवश्यक रूप से प्रेषित किये जाये, ताकि उनमें स्वीकृति और वितरण की कार्रवाई समय सीमा में पूर्ण हो सके ।

       बैठक में बताया गया कि गत वर्ष योजना के सभी कार्यक्रमों पर उपलब्ध 1 करोड़ 34 लाख 62 हजार रूपये की राशि में से 76 लाख 9 हजार रूपये व्यय किये जा चुके हैं । अधोसरंचना सहायता मद से नगरपालिका मुरैना को नये बस स्टेण्ड परिसर में सेवा केन्द्र निर्माण हेतु सात लाख रूपये आवंटित किये गये हैं । निर्माण कार्य चालू है । सामुदायिक संगठन घटक मद में उपलब्ध 15 लाख 45 हजार रूपये की राशि में से नगर पंचायत कैलारस को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 4 लाख रूपये आवंटित किये गये हैं । जिले की सभी आठ नगरीय निकायों में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एक-एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । इस वर्ष भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया जा रहा है । एकीकृत आवास एवं गन्दी बस्ती विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका मुरैना द्वारा कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजी जा चुकी है । कलेक्टर ने अन्य समस्त नगरीय निकायों को एक माह में कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये ।

       स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में गत वर्ष 217 हितग्राहियों को 10 लाख 56 हजार रूपये का अनुदान वितरित किया गया । इस वर्ष 254 हितग्राहियों को 19 लाख 05 हजार रूपये के अनुदान वितरण का लक्ष्य है ।शहरी मजदूरी रोजगार योजना के अन्तर्गत बानमोर, झुण्डपुरा, जौरा और कैलारस नगरीय निकायों में 20 लाख 89 हजार रूपये के कार्य प्रारंभ कराये गये । गत वर्ष शहरी गरीब परिवार की महिलाओं के 5 समूहों को 6 लाख 25 हजार रूपये का अनुदान और 5 लाख 62 हजार रूपये के ऋण उपलब्ध कराये गये । इस वर्ष 10 समूहों को 12 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान वितरित करने का लक्ष्य है । राष्ट्रीय गन्दी वस्ती विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना,पोरसा और बानमौर निकायों में 26 लाख 16 हजार रूपये के निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये । इसी प्रकार अयोध्या वस्ती विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 17 लाख 93 हजार रूपये के कार्यों की स्वीकृति दी गई हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :