शुक्रवार, 7 अगस्त 2009

भुजरियां इंदिरा सरोवर में बिर्सजित =बडोखर में भुजरियां मेला आयोजित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

भुजरियां इंदिरा सरोवर में बिर्सजित =बडोखर में भुजरियां मेला आयोजित

मुरैना 6 अगस्‍त्‍ा 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ोखर स्थित इंदिरा सरोवर पर रक्षा बंधन के दूसरे दिन भुजरिया मेला क ा आयोजन किया गया। जहां पर आज भुजरिओं को बिर्सजित किया गया । भुजरियों के बिर्सजन होने के साथ ही रक्षाबंधन पर्व का समापन हो गया इस अवसर पर शहर भर से लडकियां बच्चे ब बडे लोग मेला देखने आते हैं और भुजरियों को इदिरा सागर में बिर्सजित करते है। प्राचीन बउोखर तालाब हालाकि अब नही रहा है मगर शहर की आमजनता में उसके प्रति आज भी गहरी आस्था है। परेपरा के अनुसार मेला में बिभिन्न प्रकार के सांस्क्तिक कार्यक्रम और खेलकूद प्र्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मेला में शहर के अलावा आसपास के गांवों से भी बडी संख्या में महिला पुरूष ब बच्चे भाग लेने आये।

 ग्राम पंचायत बडोखर द्वारा आयोजित भुजरिया मेला में  सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये पुलिस कर्मीओं को डयूटी पर लगाया गया था। इंदिरा सरोवर पर भुजरियों का मेला लगने से पूर्व नगर प्रशासन ने हटैची द्वारा साफ-सफाई करवाई गयी।  मेले का पास लगे समूचे घूरों का भरवाकर अन्य स्थान पर फिकवा दिया गया। मेले के रास्ते में जहा पर कीचड़ था वहा पर गिटटीयां डलवाकर रास्ते को दुरूस्त कर करवाया गया जिससे मिले जाने राहगीरों  को कोई परेशानी नही आये। अम्बाह की और जाने वाले चार पहिया वाहन पूर्ण रूप से बंद किये गये। चार पहियें वाहनों को बाइपास रोड़ से निकाला गया। पोलीटेकनिक के पास अस्थायी रूप से बैरीकेटस लगाकर पुलिस के जवान तैनात किये गये जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रही। इस के अलावा पुलिस के कुछ जवान सिविल में मेले में व्यवस्था को देखते पाये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं :