खेत पर कब्जा व फसल को बर्बाद, करने वालों  के  बिरूद्ध केस कायम
मुरैना 6 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) .खेत पर जबरन कब्जा करने तथा बाजरा की फसल को  बर्बाद कराने वालों के बिरूद्ध पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। घटना टेंटरा व  देहात थाना क्षेत्र की हैं।
पुलिस के अनुसार टेंटरा थाना क्षेत्र के ग्राम अटार  में आरोपी रामसिंह राजवीर होरी लाल आदि ने यूधसिंह सिकरवार के खेत में खडी बाजरा  की फसल को क्षति पहुंचाई और शिकायत करने   पर गाली गलौच कर धमकाया पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार गोपालपुरा निवासी  शिवकुमार शर्मा ने सिविल लाईन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी श्रीनिवास  शोभाराम कल्ला हरीओम शर्मा ने उसके खेत पर जबरन कब्जा कर लिया और फरियादी को जानसे  माने की धमकी दी गई पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
कैलारस थाना क्षेत्र के ग्राम लहचोरा में आरोपी  कल्ला रेनू भूरा धाकड़ ने रास्ते में घेर कर फरियादी चरना कडेरा की मारपीट कर जान  से मारने धमकी दी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें