पुलिस ने पकड़ा डेढ़ लाख रूपये का डोडा-चूरा- पांच तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन जप्त 
मुरैना.4  जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य)  सिविल लाईन थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान  दो लग्जरी गाडीयों में छुपाकर पंजाब के लिये ले   जायाजा रहा था डोडा-चूरा को आज पुलिस ने बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफतार  कर लिया है। 
टी.आई. इन्द्रवीर सिंह भदौरिया जानकारी देते हुये  बताया है कि शनिवार दोपहर 11 बजें के करीबन छोदा पुल के पास  वाहन चैकिंग के दौरान टाटा सूमों क्रमांक पी.बी.10 सी एम-2720  व टवेरा क्रमांक पी.बी.09 एच- 3577  को चैंकिंग के दौरान चैंक किया तो दोनों गाड़ीयों में बोरों में  पेंकिट तथा कुछ खुले पैकिट छुपा कर रखें हुये थे। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान  बताया कि यह गुना शिवपुरी से पंजाब के लिये तस्करी ले जाया जा रहा था। जिस की कीमत  1.50 हजार रूपये के करीबन बतायी गयी है। पकड़े गये आरोपी  प्रवजीत सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पखवाडा कपुरतला पंजाब,  लखवेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी  कपूर तला पंजाब, बच्चन सिंह राजपूत उम्र 36 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब, गुलजार सिंह उम्र  47 वर्ष लुधियाना, मंजीत सिंह  उम्र 24 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब के बताये गये है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में टी.आई.इन्द्रवीर सिंह  भदौरिया, जे.एस.आई बी.वी.एस. कुशवाह, ए.एस.आई. एपी खरे, प्रधान आरक्षक अशोक सिंह,  शिवप्रताप सिंह, आरक्षक कौशल सिंह  भदौरिया, आरक्षक ललई भदौरिया, सुरेन्द्र  सिंह भदौरिया का योगदान रहा है। 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें