गुरुवार, 9 जुलाई 2009

जिले व्याप्त जन समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ग्रामीण ने दिया कलेक्ट्रट पर धरना (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जिले व्याप्त जन समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ग्रामीण ने दिया कलेक्ट्रट पर धरना

मुरैना 8 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष गिर्राज डण्डोतिया द्वारा युवक कांग्रेस के सैक ड़ो साथियों ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुये किसानों ने कलेक्ट्रट पर सुबह 10 बजे से विशाल धरने का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर में व्याप्त विद्युत कटौती, फुके हुये ट्रान्सफार्मर,किसानों की जरूरत मंद खाद्य बीज, पीने के पानी की जन समस्या, किसानों की उपयोगी वेहड़ की जमीनों को निजी कम्पनी को दी गई लीज निरस्त कर किसानों को पटटे पर दिये जावे। दूध, घी, तेल और पैट्रोल,डीजल में मिलावट को रोकने के लिए उचित कदम उठाये जायें। केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये सूचना के अधिकारों का प्रशासन द्वारा सही ढंग से जानकारी दी जायें। गरीबी रेखा की सूची से अमीरों के नाम हटाये जायें। थानों में किसानों की रिपोर्ट शीध्र दर्ज की जायें, आम आदमियों के भरण-पोषण हेतु दिये जाने वाले खादयान में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाये। इन्ही महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रट पर मध्यप्रदेश, कांग्रेस, सचिव निदेश गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज सिंह कंषाना, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री एवं जिले के द्वेय प्रभारी दीपक जैन, राहुल शर्मा, राजेन्द्र यादव, उमातोमर, श्रीमती शशि सक्सैना, आदि लोगो ने सम्मोदित किया। संगठन के जिला अध्यक्ष गिर्राज डण्डोतिया ने अपने उदबोधन में हजारों की तादार में उपस्थित धरने पर आये हुये ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से कहा कि मध्यप्रदेश की सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा किये गये चुनावी बादों को दर किनार कर मुरैना जिले में व्याप्त जन समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। चारों तरफ भ्रष्टाचार,मिलावट खोरी पानी और बिजली खाद्य का घोर संकरण काले बादलों की तरह मडरा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। श्री डण्डोतिया ने कहा कि शीध्र से शीध्र जिलें में व्याप्त जन समस्या की ओर जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो युवक कांग्रेस ईट से ईट बजा देगी। इस पश्चात डिप्टी कलेकटर रोहन सक्सैना को दस सूत्रीय ज्ञापन माननीय महामहिम राज्यपाल के नाम समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन कमल छावई ने किया।

इस अवसर पर रामचन्द्र ंसिंह तोमर, गजराज सिंह तोमर, महेन्द्रराठौर, अब्दुल तलीफ खांन राजेन्द्र ऐंदल गोपीनाथ राजौरिया, विनोद गोयल, राजेश राठौर, प्रमोद शर्मा, गिर्राजतिवारी, मंशाराम जाटव, अशोक उपाध्याय सोवरन राठौर, पूरन डण्डोतिया, चांद खांन रामजीलाल महौर शिवा कटारे शाकिर खांन मुकेश खेमरिया, अशोक बंसल सुभाष शर्मा प्रदीप जैन बनवारी राजपूत,  गुडडी कारखूर,उर्मिला रजक नारायणी जाटव रामवरन राजौरिया दिलीप मावई, पवन जौशी, धारा सिंह मावई अमर मोर्य खलील खांन श्रीराम रामौर जगदीश बघेल आदि।

 

कोई टिप्पणी नहीं :