अघौषित बिजली कर्टाती के बिरोध में जौरा बंद रहा
मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) जोरा कस्बे में की जा रही विजली की अघोषित कटौती को तत्काल बंद करने की  मांग को लेकर आज ब्पापारियों ने शहर बंद का आव्हान किया । शहर में इस समय 10 से लेकर 14 घण्टे की अघोषित बिजली की कटौती जा रही है। जिससे ब्यापारी और आम जनता  परेशान है। लोगों का आरोप है कि  भाजपा  सरकार बिजली समस्या का हल करने में  असफल  साबित हो रही है ना बिजली है ना पानी है एक ओर भीषण गर्मी से जनता परेशान है वहीं  इस अघोषित विघुत कटौती से छोटे-छोटे लघु उद्योग जैसे वैल्डिग, फोटो इलेक्ट्रीशियन जैसे रोजगार तो ठप्प हो गये है मजदूर वेकार धूम रहे  है इस अघोषित विद्युत कटोती को बंद नहीं किया गया तो बाजार अनिश्चितकाल के लिये  बंद किया जावेगा।
बिजली की अघोषित कटौती के बिरोध में जौरा बंद के  दौरान ब्यापारी सडकों पर उतरे और शहर में रैली निकाल कर शासन के नाम एक ज्ञापन एस  डी एम को सौंपा गया । ज्ञापन में मांग की गई है कि अघौषित बिजली कटौती को अबिलम्व  बंद किया जावे और कटौती का एक समय निर्धारित किया जावे। बिजली कटौती के बिरोध को  ब्यापक समर्थन मिला बंद के दौरान सभी दुकाने बंद रही और आमजनता ने भी बंद का  समर्थन किया।
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें