शातिर सटोरिया और जुआरी पुलिस गिरफत में
मुरेना.9 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) शहर कोतवाली पुलिस ने बीते रोज एक शातिर सटोरिया को गिरफतार क रने में  सफलता हांसिल की वही बामौर पुलिस ने जुआरियों को दाखिले हवालात किया पुलिस ने सभी  आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर  कोतवाली पुलिस ने इस्लामपुरा से रामेश्वर राठोर नामक युवक को सट्टे के कारोवार में  लिप्त होने के आरोप में बंदी बनाकर उसके कब्जे से 3400 रूपये नगद और सट्टे  की पर्ची जप्त कर आरोपी के बिरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट  का मामला कायम कर लिया है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार बामौर थाना पुलिस ने  नयागांव में एक जुआ के अड्डे पर छापा डालकर आरोपी राजेंन्द्र खलके बनवारी नया गांव  तथा फिरोज खान रामप्रसाद बहादुर सक्सेना पुरा को गिरफतार कर उनके  पास से पांच हजार नगदी और सट्टे की पर्ची जप्त  कर धारा 13  जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें