45 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त 
मुरैना 6 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य)..पोरसा थाना क्षेत्र  के तहत आने वाले ग्राम दुर्गादास की गघी में आज सुबह पुलिस एक घर पर छापा मारकर 45 पेटी देशी शराब की जप्त  करली। जप्त की गयी शराब की कीमत 70 हजार रूपये हैं। पुलिस  सूत्रों मिली जानकारी अनुसार मुखविर के जरिये सूचना मिली की दुर्गा दास की गढी  गांव में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। इसी सूचना पर से थाना प्रभारी नवावसिंह  जादौन ने आज सुबह टीम बनाकर गांव में दविश दी तभी पुलिस ने कल्ले उर्फ राजेन्द्र  पुत्र जगन्नाथ तोमर के यहा से गोढ़ा में रखी 45 पेटी शराब  जप्त करली। कल्ले अपने साथी अहिरवन के साथ मिलकर शराब की तस्करी कर रहा था। उसने  शराब को भूसा के अंदर छूपा रखा था। और वह आसपास के गांव में सप्लाई करता था।   
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें