दौराने इलाज महिला समेत तीन की मौत ,बामौर में  सडक  हादसे में युवक की मौत 
मुरैना 3 जून (देनिक मध्यराज्य) पोरसा  थाना क्षेत्र में विभिन्न दुर्घटनाओं में घायल तीन लोगों की दौराने इलाज अस्पताल  में मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। वहीं बामौर थाना क्षेत्र में  एक  युवक की सडक हादसे में मौत हो गई पुलिस  सूत्रो से घटना  के सम्बन्ध में मिली  जानकारी के अनुसार पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम धीरवल का पुरा निवासी शशि प्रभा  पत्नी नाथू सिंह तोमर 45 वर्ष 16409 को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई जिसे इलाज हेतु जयारोग्य अस्पताल  ग्वालियर  में भर्ती कराया गया। जहां पर  शशि प्रभा की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। 
पोरसा निवासी रामनाथ पुत्र महादेव शर्मा  60 वर्ष को इलाज हेतु 6509  को जयारोग्य अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने रामनाथ की मौत को संदिग्ध मानते हुये  मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में 25509 क ो घायल विजय पुत्र जनवेद उम्र 55 वर्ष  निवासी बबेडी जिला भिण्ड की जयारोग्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोरसा  थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। बामौर थाना अन्तर्गत स्ट्रील  फैक्ट्री के पास एक  युवक की  लाश को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने बताया कि  मृतक की शिनाख्त कुलदीप नावरिया निवासी ंपिटों पार्क ग्वालियर के रुप में की गई  कुलदीप बाईक से मुरेना से ग्वालियर के लिये जा रहा था कि बामौर के पास उसकी की  बाईक दुर्घटना ग्रस्त होगई जिसमें कुलदीप की मौत हो गई। पुलिस ने बहराल मर्ग कायम  का जांच शुरू करदी है।
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें