दवंगों ने  दो दलित युवकों को पीटा, - मारपीट व जातीय  अपमान का मामला दर्ज 
Due to Undeclared  Day & Night Power Cut at Morena in 
मुरैना। रामपुर एवं टैटरा थाना क्षेत्र  में अलग-अलग जगहों पर दलित युवकों की दवंगों द्वारा मारपीट 
कर जातीय अपमान किया। पुलिस ने मामला  दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस सूत्रों से घटना के सम्बन्ध में  मिली जानकारी के अनुसार रामपुर थाना अन्तर्गत नदी खदान पर आरोपी कल्ल यादव साहब  पप्पू कुशवाह निवासी पचनवा विजयपुर ने पूर्व रंजिश को लेकर जगदीश जाटव की लाठी  डण्डों से मारपीट कर चोट पहुचाई और जातीय अपमान किया। पुलिस ने जोन्सन का पुरा  निवासी जगदीश जाटव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। 
एक अन्य जानकारी के अनुसार टेंटरा थाना  अन्तर्गत ग्राम शाहपुरा में आरोपी मुकेश जग्गा और सीताराम ने फोदा आदिवासी के साथ  उस समय मारपीट की जव वह अपने घर के सामने बैठा था। पुलिस ने फोदा की रपट पर से मारपीट  व जातीय अपमान का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की   गयी है। 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें