गुरुवार, 29 मई 2008

कलेक्टर द्वारा आपूर्ति अधिकारियों को मुरैना मॉडल का प्रशिक्षण

कलेक्टर द्वारा आपूर्ति अधिकारियों को मुरैना मॉडल का प्रशिक्षण

मुरैना 28 मई 08- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मुरैना मॉडल लागू किया जा रहा है । आज मुरैना कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संचालनालय भोपाल के सभागार में उपस्थित प्रदेश के सभी आपूर्ति अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में मुरैना जिले में अपनाई गई तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण दिया । उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दूकान के लिए शक्कर, खाद्यान्न और कैरोसिन वितरण हेतु प्रत्येक माह की 21, 22, 23 तारीख नियत की गई है । ढाई हजार से अधिक राशन कार्ड वाली दूकानें एक अतिरिक्त दिवस 24 तारीख को भी खुलती हैं । प्रत्येक उचित मूल्य दूकान पर वितरण दिनांकों में एक नोडल अधिकारी उपस्थित रहकर अपने समक्ष में खाद्यान्न का वितरण कराता है । नोडल अधिकारियों के कार्य पर निगरानी के लिए जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है, जो क्षेत्र का भ्रमण कर सार्वजनिक वितरण व्यवस्था का पर्यवेक्षण करते हैं । कलेक्टर ने नोडल और जोनल अधिकारियों की नियुक्ति तथा उनके प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया ।

       इस अवसर पर उपस्थित सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री के.पी. सिंह ने मुरैना जिले में अपनाई गई वितरण व्यवस्था की प्रशंसा की और कहा कि इससे उपभोक्ताओं को निश्चित दिनांकों में सुगमता से खाद्यान्न व कैरोसिन आदि मिलने लगा है और कालाबाजारी पर भी नियंत्रण हुआ है । उन्होंने आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मुरैना मॉडल को तत्परता से लागू करने के प्रयास किये जाये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :