गुरुवार, 29 मई 2008

32 पंचायतों को 62 लाख रूपये प्रदत्त

32 पंचायतों को 62 लाख रूपये प्रदत्त

मुरैना 27 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत सबलगढ़ और कैलारस जनपद की 32 ग्राम पंचायतों को 62 लाख रूपये की राशिप्रदत्त की है । इन पंचायतों को पूर्व में सौंपी गई 16 लाख 60 हजार रूपये की राशि को मिलाकर अब तक 78 लाख 80 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जा चुकी है ।

       मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार सबलगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत कैमारा कलां को 7 लाख रूपये और ग्राम पंचायत रामपुर कलां और रहूंका गांव को 5-5 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई है । ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा ,जाटौली और बेरखेड़ा को तीन- तीन लाख रूपये ,बरोठा, जवाहरगढ़, पचेर गुलालई , वटेश्वरा, अनधौरा, बनवारा, गोवरा और नौरावली, खैरोन को दो- दो लाख रूपये तथा राजा का तोर , जमुनापुरा, बत्तोखर , पासोन कलां ,बक्सपुर, कुतधान, पिपरधान, खोह , रामपहाड़ी और रूपा का तोर को एक- एक लाख रूपये की राशि प्रदत्त की गई है ।  इसी प्रकार कैलारस जनपद  की ग्राम पंचायत लभनपुरा को दो लाख  रूपये तथा ग्राम पंचायत  कुटरावली, नेपरी, गुलपुरा, इटोरा, मामचोन और गोल्हारी को  एक- एक लाख रूपये की  राशि प्रदायकी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :