कृषि विज्ञान मेला 2 जून से
मुरैना 30 मई 08/ मुरैेना जिले में दिनांक 2 जून से 6 जून तक आयोजित किये जा रहे कृषि विज्ञान मेले में उन्नत बीज कृषि यंत्र उर्वरक बीजोपचार औषधियों के स्टाल लगाकर प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए रखने हेतु निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों एवं निजी विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई । उप संचालक कृषि ने बताया कि बाजरा की संकर किस्मों के बीज विक्रय करने वाली कंपनियां मेले में अपने स्टाल लगाकर उत्पादों का प्रचार प्रसार करेंगी एवं किसानों को अपने उत्पाद विक्रय भी करावेंगी । बैठक में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड, श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमीकल्स लिमिटेड, हिण्डालकों इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, चम्बल फर्टिलाइजर्स, आई.पी.एल. तथा महिको सीड्स पायोनियर सीड्स, जे.के.सीड्स, के.डी.सीड्स, अतास सीड्स, मोजेक इंडिया प्रायवेट लिमिटेड व मोती जन जागृति ग्रामोत्थान (अशासकीय संस्था) के प्रतिनिधियों तथा निजी क्षेत्र के व्यवसाइयों ने भाग लिया ।
किसानों से अपील की गई है कि वे 2 जून से 6 जून तक ऑचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर, ए.बी.रोड मुरैना में उपस्थित रहकर मेले में प्रदर्शित कृषि की उन्नत तकनीक से लाभान्वित हों ।कृषि विज्ञान मेला के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया जायेगा । साथ ही अन्य विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें