शुक्रवार, 30 मई 2008

28 हितग्राहियों को 88 हजार रूपये की मदद

28 हितग्राहियों को 88 हजार रूपये की मदद

मुरैना 29 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के आदेशानुसार 28 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान मद से 88 हजार 500 रूपये की सहायता मंजूर की है ।

              अम्बाह निवासी श्री भगवान कृष्णशर्मा को बच्चों की शिक्षा हेतु 20 हजार रूपये, सदर बाजार मुरैना निवासी श्रीमती राधा गुप्ता को इलाज हेतु 10 हजार रूपये, दत्तपुरा मुरैना के श्री लक्ष्मीनारायण सोनी और बामौर के श्री विनोद गुप्ता को इलाज हेतु तथा मुरैना के श्री गिर्राज कुलश्रेष्ठ को गरीबी के कारण और रामनगर मुरैना की श्रीमती प्रकाश शर्मा को पुत्र की शिक्षा हेतु पांच-पांच हजार रूपये तथा ग्राम भर्राई खरगपुर के श्री दाताराम को इलाज हेतु ढाई हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

              इसी प्रकार गांधी कॉलोनी मुरैना के श्री राजकुमार श्रीवास्तव, खरगपुर के श्री बाबूसिंह किरार, पुरानी जीन मुरैना के श्री छत्रपाल सिंह प्रजापति करूआ के श्री बोलते शाह ग्राम गडौरा की श्रीमती गीतादेवी गुर्जर को इलाज हेतु, काशीबाबा कॉलोनी मुरैना की श्रीमती रानी नूराबाद की श्रीमती सायरा, सिंगलवस्ती मुरैना के श्री रामचरण जाटव, आमपुरा की श्रीमती बादामी बाई और श्रीमती गणेशवाई को अत्यंत गरीब होने तथा दुर्गादास नगर मुरैना की कुमारी सुमन राठौर, पहाडगढ की कुमारी मनीषा नागर मुरैना के श्री मनीष और गोवरा कॉलोनी मुरैना के श्री अनिल को शिक्षा हेतु दो-दो हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है । गोवरा कॉलोनी मुरैना के श्री अजीत, श्री नीरज, अलापुर जौरा की कुमारी रितु नागर और सिंगलवस्ती जौरा की कुमारी पल्लवी नागर को शिक्षा हेतु जौरी की श्रीमती उर्मिला को इलाज हेतु और जींगनी के श्री गंगा यादव को अत्यंत गरीबी के कारण एक-एक हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :