शुक्रवार, 30 मई 2008

मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्यक्रम

मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्यक्रम

मुरैना 29 मई 08/ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सुमावली और 06 मुरैना में फोटो परिचय पत्र से शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी हेतु 2 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

              तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार इस अभियान के अन्तर्गत मुरैना विधान सभा क्षेत्र में 30 मई को मतदान केन्द्र क्रमांक 49 गोपी उ.मा.वि. इस्लामपुरा, 61 दवेरिटी हाई स्कूल, 63 और 66 कन्या लक्ष्मी बाई हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा 76 तूलिका कान्वेंट स्कूल में, 31 मई को 82 और 83 मा.शा.एस.ए.एफ लाईन, 89 तिलहन संघ, तथा 90 और 91 जे.एस. पब्लिक स्कूल में, एक जून को 92 और 95 मदर टेरिसा स्कूल, 97 मा.शा.चम्बल कॉलोनी, 102 वेहड़ कृष्यकरण कार्यालय और 107 बालनिकेतन भवन तथा 2 जून को 111 बाल निकेतन भवन, 118 और 119 आदर्श विद्यालय, तथा 120 और 123 हाई स्कूल नम्बर -2 में मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

              विधानसभा क्षेत्र मुरैना ग्रामीण क्षेत्र में 30 मई को 208 मा.शा. रिठौरा कलां, 212 मा.शा.टीकरी, 214 प्रा.शा.पिपरसेवा, 215 प्रा.शा. उरहाना 194 प्रा.शा.पारौली 195 मा.शा.पारौली, 155 आंगनवाडी भवन धनेला, 156 और 157, मा.शा.धनेला, 205 सचिवालय भवन सिलगिला, 206 पंचायत भवन रिठौरा कलां, 31 मई को 164 पंचायत भवन सेवा, 165 प्रा.शा.सपचौली, 166 मा.शा. जयनगर, 190 प्रा.शा.खाशाराम का पुरा और 192 मा.शा.करौला, एक जून को 10 प्रा.वि.जींगनी, 11 प्रा.शा. इमलिया, 13 प्रा.शा. लालौर, 18 मा.शा. बडोखर और 19 प्रा.शा.बडोखर तथा 2 जून को 196 प्रा.शा.खिलावली, 200 प्रा.शा.मितावली, 201 प्रा.शा.अरदौनी, 202 प्रा.शा. भैसोरा और 204 मा.शा. नौगांव, में मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

         इसी प्रकार सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 30 मई को मतदान केन्द्र क्रमांक 127 और 130 हायर सेकेण्डरी स्कूल बधपुरा, 145 मा.शा.पचोखरा, 159 प्रा.शा. हांसई मेवदा और 160 आंगनवाडी हांसई, 31 मई को 161 प्रा.शा. मुंगावली, 165 पंचायत भवन मुरैना गांव, 169 पंचायत भवन जौरा खुर्द, 170 स्वराज भवन जौरा खुर्द, और 171 कन्या प्रा.शा.जौरा खुर्द, 1 जून को 172 गोपाल धर्मशाला जौरा खुर्द, 174 प्रा.वि.जौरी और 175 मा.शा.जौरी मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :