गुरुवार, 29 मई 2008

अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेघ दिवस पर रैली निकलेगी

अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेघ दिवस पर रैली निकलेगी

मुरैना 27 मई 08/ अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेघ 31 मई को मनाया जा रहा है । इस अवसर पर जिला यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में विशाल रैली निकाली जायेगी।  जिले में आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा एवं रैली आदि के संबंध में एक बैठक गत दिवस कलेक्ट्रेट के सभागार में अनुविभागीय अधिकारी एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के जिला सचिव डा.एम.एल. दौलतानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें जिला यूथ रेडकॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री श्रीगोपाल गुप्ता, धूम्र पान निषेध कार्यक्रम के संयोजक डा. एस.के.शर्मा, सिविल सर्जन डा. आर.सी. बांदिल, तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि 31 मई को छात्र, महिला पुरूषों की रैली गांधी बाल निकेतन रोड महात्मा गांधी की प्रतिमा से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा झंण्डा चौका पर आम सभा में परिवर्तित हो जायेगी । अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस पर समस्त शैक्षणिक संस्थाओं , महाविद्यालयों, नगरपालिका परिषद , नगर पंचायतो एवं समस्त स्वैच्छिक संस्थाओं से अपील की गई है कि वे इस अवसर पर सेमीनार रैली,पोस्टर प्रदर्शनी, वाद विवाद, निबंध , प्रश्न मंच एवं चित्र कला आदि प्रतियोगितायें आयोजित करें। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक गीत नृत्य आदि के माध्यम से जन चेतना लाने का प्रयास किया जायें । रैली के तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु 29 मई को सांय 5.30 बजे रैडक्रॉस के सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :