गुरुवार, 15 मई 2008

कलेक्टर द्वारा सार्वजनिक वितरण व्यवस्था की समीक्षा बी.पी.एल. कार्डों की सघन जांच के निर्देश

कलेक्टर द्वारा सार्वजनिक वितरण व्यवस्था की समीक्षा

मुरैना 14 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज सार्वजनिक वितरण व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को बी.पी.एल. कार्डों की सघन जांच के निर्देश दिए । बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.दौहरे तथा  सहकारिता और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में नीला राशन कार्डधारी बी.पी.एल. परिवार को प्रतिमाह 20 किलो खाद्यान्न उपलब्ध  कराना है । जिले में बीपीएल नीले राशन कार्ड धारियों की संख्या 75 हजार 338 है और बीपीएल कार्डों के लिए हर तहसील में आवेदन भी बहुतायत में आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि इन आवेदन पत्रों की जांच में सावधानी बरती जाय और अपात्र हितग्राहियो के नाम बीपीएल सूची से हटाने की कार्रवाई की जाय । उन्होंने कार्ड बनाने बाले अधिकारियों को निर्देश दिए कि माता - पिता के साथ रहने वाले किसी भी व्यक्ति का पृथक परिवार कार्ड तब तक नहीं बनाया जाय जब तक कि वह परिवार से पृथक नहीं हो गया हो । उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि वे बीपीएल कार्डों की जांच कराने और एक ही परिवार के नाम से एक से अधिक कार्ड पाये जाने पर उन कार्डों को निरस्त करने की कार्रवाई करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :