गुरुवार, 15 मई 2008

शीघ्र बहाल होगी अम्बाह की विद्युत व्यवस्था ऑधी तूफान ने ढाया कहर, चोरों ने चुराये ऐंगल्‍स, कलपुर्जे और तार

शीघ्र बहाल होगी अम्बाह की विद्युत व्यवस्था

ऑधी तूफान ने ढाया कहर, चोरों ने चुराये ऐंगल्‍स, कलपुर्जे और तार

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन यंत्री मुरैना जे.के.एस. राठौर के अनुसार  आंधी और तूफान के कारण ध्वस्त अम्बाह की विद्युत व्यवस्था की शीघ्र बहाली के लिए द्रुत गति से कार्य कराया जा रहा है । नागरिक इस संकट की कड़ी में धैर्य से काम लें और शांति का परिचय दें ।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सोमबार को रात आये आंधी तूफान के कारण अम्बाह के पाय का पुरा और अजुद्दी का पुरा के पास स्थापित तीन टॉवर ध्वस्त हो गये । विद्युत अधिकारियों द्वारा कराये गये सर्वे में पाया गया कि अकेले आंधी - तूफान के कारण ही ये टॉवर नहीं गिरे हैं, बल्कि इनके ऐंगिल और कल पुर्जो की चोरी हो जाने के कारण कमजोर हो जाने से ये हवा का बेग नहीं सह सकें । इनके गिर जाने से सात विद्युत उपकेन्द्र बंद हो गये हैं और अम्बाह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई हे । नागरिकों को पानी आदि की पूर्ति के लिए पोरसा से विद्युत आपूर्ति की बैकल्पिक व्यवस्था की गई है । ध्वस्त तीनों टॉवरों को सुधारने का कार्य द्रुत गति से जारी है और आशा है कि चार दिन में ये टॉवर कार्य करना शुरू कर देंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :