शुक्रवार, 9 मई 2008

75 हजार वी.पी.एल. परिवारों को अन्नपूर्णा योजना का लाभ

75 हजार वी.पी.एल. परिवारों को अन्नपूर्णा योजना का लाभ

मुरैना 7 मई 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लागू मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ मुरैना जिले के 75 हजार 338 बी.पी.एल.नीले राशन कार्ड धारी परिवारों को मिलेगा इस योजना के अन्तर्गत गेहूं 3 रूपये किलो और चावल साढे चार रूपये किलो की दर पर कुल 20 किलो खाद्यान्न प्रतिमाह प्रदाय किया जायेगा

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले के 75 हजार 338 बी.पी.एल. नीले राशन कार्डधारियों को 18 किलो गेहूं और 21 किलो चावल प्रति राशन कार्ड के मान से 13 हजार 560 क्विंटल गेहूं और 1506 क्विंटल चावल की आवश्यकता है । बी.पी.एल. योजना के तहत जिले के लिए 12680 क्विंटल गेहूं और 1340 क्विंटल चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है । यह आवंटन नीले राशन कार्ड धारियों की संख्या के अनुपात में कम है । कलेक्टर ने शेष 880 क्विंटल गेहूं और 166 क्विंटल चावल का आवंटन प्रदाय करने का प्रस्ताव राज्य शासन की ओर भेजा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :