बुधवार, 2 जनवरी 2008

सात जनवरी तक चलेगा दूध के नमूने लेने का अभियान

सात जनवरी तक चलेगा दूध के नमूने लेने का अभियान

मुरैना 1 जनवरी 08/ दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए मुरैना जिले में दूध के नमूने लेकर जांच कराने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी । इस माह की सात जनवरी तक विभिन्न तहसीलों में दूध के नमूने लेने का अभियान चलेगा । एक और दो जनवरी को तहसील मुरैना, 3 और 4 जनवरी को तहसील अम्बाह और पोरसा, 5 जनवरी को तहसील जौरा, 6 जनवरी को तहसील सबलगढ़ तथा 7 जनवरी को तहसील कैलारस क्षेत्र के अन्तर्गत दूध के सैम्पलिंग की कार्रवाई की जायेगी ।

       उक्त निर्णय अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक में लिया गया । दुग्ध के सैम्पलिंग की कार्रवाई हेतु तहसील स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी, नगर पालिका अधिकारी और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य निरीक्षक रहेंगे । सिन्थेटिक दूध एवं अपमिश्रण दूध के परिवहन हेतु प्रयुक्त किये जा रहे टैंकरों को पकड़ने एवं जप्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी । टैंकरों की जांच के दौरान अमानक स्तर का दूध पाये जाने पर दूध को नष्ट कराया जाकर संबंधित के विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी । मानक स्तर का दूध पाये जाने पर दुग्ध संघ की क्रय दर के अनुसार भुगतान किया जायेगा ।

       दुग्ध विक्रेताओं पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए नगरीय क्षेत्र में संबंधित नगर पालिका अथवा नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य एवं औषधि प्रशासक के द्वारा पंजीयन किये जायेंगे । बगैर पंजीयन दुग्ध व्यवसाय करने वालों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी । विशेष अभियान के रूप में 7 और 8 जनवरी को '' दूध का दूध - पानी का पानी '' शिविर आयोजित किये जांयेगें ।

       बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विजय अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमरसत्य गुप्ता, ग्वालियर दुग्ध संघ के सहायक प्रबंधक डा. एल.एन. त्यागी और क्वालिटी कन्ट्रोल मैनेजर श्री के.पी. विजयवर्गीय, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा. ए.एस. तोमर, खाद्य निरीक्षक श्री शिवराज पावक उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :