पल्स पोलियो के लिए रैली निकली
मुरैना 5 जनवरी 2008// पल्स पोलियो के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफलता पूर्व संचालित करने के लिए एवं  जन जागरण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया  । इस रैली में एन.सी.सी. के कैडेटों ने आफीसर श्री बी.एल.बसंल के निर्देशन में भाग  लिया । रैली स्वास्थ्य केन्द्र से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई  । रैली से पूर्व बैठक का आयोजन अनुविभागीयअधिकारी सबलगढ़ श्री एस.एन. भदौरिया की अध्यक्षता  में किया गया, जिसमें   खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री एम.पी. गुप्ता द्वारा पल्स पोलियो से संबंधित जानकारी  दी गई । 
कैलारस में 32576 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो रोधी दवा 
       बी.एम.ओ कैलारस डा.एच.एम.सागर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 32576 बच्चों को दवा पिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है । अभियान के सुचारू संचालन  के लिए 256 दल गठित किये गये हैं तथा पर्यवेक्षण हेतु 25 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है । इन दलों की इन्टरनल मोनिटरिंग के लिए 6 चिकित्सकों को तैनात किया गया है । डा. सागर ने पल्स पोलियो अभियान के इस  पुनीत कार्य में जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों समाज सेवी  संस्थाओं से सहयोग की अपेक्षा की है । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें