पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन 
मुरैना 9 जनवरी 08- पशुपालन  विभाग द्वारा एस्कार्ड योजना के अन्तर्गत 18 जनवरी को कृत्रिम  रेतन उपकेन्द्र मुड़ियाखेरा और 23 जनवरी को दाऊजी का मंदिर मुरैना  गांव में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 
       उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें के अनुसार इस शिविर में पशुपालकों और कृषकों  को पशु चिकित्सकों द्वारा पशु नस्ल सुधार, उपचार, बधियाकरण, टीकाकरण, पशु बांझपन  उपचार तथा गर्भपरीक्षण की जानकारी और उन्नत पशुपालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें