मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से एक लाख रूपये की सहायता मंजूर
       मुरैना 7 जनवरी 08// मुख्यमंत्री  स्वेच्छानुदान मद से मुरैना जिले के सात हितग्राहियों को बीमारी के  इलाज हेतु एक लाख 06 हजार  रूपये की सहायता मंजूर की गई है। 
       चम्बल कालोनी सबलगढ निवासी श्रीमती सरोज गुप्ता को पुत्र के केंसर रोग के उपचार  हेतु संचालक टाटा मेमोरियल हास्पीटल मुम्बई के नाम से 50 हजार  रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार गणेशपुरा निवासी श्रीमती मायादेवी शर्मा  को ब्लडकेंसर के उपचार हेतु 10 हजार रूपये, ग्राम हेतमपुर के श्री गीताराम गुर्जर और ग्राम गडौरा के श्री रामप्रकाश गुर्जर  को उपचार हेतु आठ-आठ हजार रूपये, ग्राम सुमावली के श्री विजयकुमार  सैन को पुत्री के हद्य वाल्व के उपचार हेतु 5 हजार रूपये,  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना के श्री रमेश च_द  शिवहरे को हद्य रोग के उपचार हेतु 15 हजार रूपये तथा शिवलाल का  पुरा सबलगढ निवासी श्रीमती मीरा जाटव को पति की मृत्यु हो जाने से 10 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है। 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें