किसानों को मिल जायेगा अब गन्ना बकाया का भुगतान 
    मुरैना 5 जनवरी 2008/ शक्कर  कारखाना कैलारस को गन्ना प्रदाय करने वाले किसानों को अब उनके बकाया का भुगतान हो जायेगा  । इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्री मेहरवान  सिंह रावत की विशेष पहल पर राज्य वित्त निगम की आकस्मिक निधि से 3 करोड़ रूपये की ऋण राशि की स्वीकृत पंजीयक सहकारिता द्वारा जारी कर दी गई है  । उल्लेखित है कि सहकारिता विभाग के बजट में प्रावधान न होने के बावजूद मुख्यमंत्री  ने गन्ना उत्पादक किसानों के बकाया भुगतान हेतु यह विशेष स्वीकृति दिलाई है ।
       शक्कर कारखाना के महाप्रबंधक श्री एम.डी. पाराशर के अनुसार 15 जनवरी तक स्वीकृत राशि के प्राप्त होने की संभावना है । राशि प्राप्त होते  ही गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान प्रारंभ कर दिया जायेगा । साथ ही कारखाने में  गन्ना पिराई का कार्य भी भी 15 से 20 जनवरी  तक प्रारंभ हो जायेगी ।
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें