गुरुवार, 6 दिसंबर 2007

तीन करोड़ रूपये के व्यय से 186 निर्माण कार्य पूर्ण

तीन करोड़ रूपये के व्यय से 186 निर्माण कार्य पूर्ण

 

मुरैना 5दिसम्बर 2007 // ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा इस वित्त वर्ष में माह अक्टूबर अंत तक 3 करोड़ 11 लाख रूपये के व्यय से 186 निर्माण कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं तथा 57 प्रगति पर हैं ।

       कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी  सेवा श्री डी.एस. यादव के अनुसार जिले में सांसद और विधायक मद तथा अन्य योजनाओं के अन्तर्गत 1 अप्रेल 07 की स्थिति में 2 करोड़ 95 लाख 25 हजार रूपये की लागत के 113 कार्य अपूर्ण थे । वित्त वर्ष 2007-08 में 3 करोउ 87 लाख 65 हजार रूपये के 205 नये कार्य स्वीकृत किये गये । इन्हें मिलाकर कुल 318 कार्यों के लिए 6 करोड़ 82 लाख 90 हजार रूपये की राशि उपलब्ध रही । स्वीकृत कार्यों में से 56 कार्य कतिपय कारणों से प्रारंभ नहीं कराये जा सके हैं तथा 19 कार्य निरस्त कर दिए गए हैं ।

       संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में 19 कार्यों में से 7 पूर्ण कराये जा चुके हैं । इनके लिए स्वीकृत 1 करोड़ 41 लाख 66 हजार रूपये की राशि में से 75 लाख 42 हजार रूपये व्यय किये जा चुके हैं । सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 12 लाख रूपये के स्वीकृत 5 कार्यों में से 6 लाख 40 हजार रूपये के व्यय से 3 तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के 1 करोड़ 28लाख 30 हजार रूपये के स्वीकृत 54 कार्यों में से 38 लाख 39 हजार रूपये के व्यय से 40 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं । अन्य योजनाओं में 1 करोड़ 54 लाख 36 हजार रूपये के स्वीकृत 55 कार्यों में से 52 लाख 70 हजार रूपये के व्यय से 22 कार्य पूरे कराये गये ।

       सांसद मद में 69 कार्यों के लिए 75 लाख 52 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई थी । अभी तक 56 लाख रूपये के व्यय से 56 कार्य पूरे कराये जा चुके हैं । इसी प्रकार विधायक मद में 1 करोड़ 71 लाख रूपये के स्वीकृत 111 कार्यों में से 81 लाख 90 हजार रूपये के व्यय से 58 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :