मंगलवार, 20 नवंबर 2007

वनों की आग से सुरक्षा हेतु उपाय

वनों की आग से सुरक्षा हेतु उपाय

मुरैना 20 नवम्‍बर 2007 वन मंडलाधिकारी के अनुसार मुरैना जिले के वनों को अग्नि से सुरक्षित करने हेतु सघन वन क्षेत्र के आरक्षित, सं‍रक्षित वन खण्‍डों एवं जिला सीमा के वन क्षेत्र पर 12 मी. एवं 6 मी. चौडाई में लाईन कटाई का कार्य 15 नवम्‍बर से प्रारंभ किया गया है, जो दिसम्‍बर अंत तक समाप्‍त होगा । कटाई बाद उपरोक्‍त लाइनों को जलाया जायेगा ताकि अग्नि दुर्घटना से वन का बचाव हो सके । पूरे वन क्षेत्र को 18 भाग में विभाजित कर 18 अग्नि सुरक्षा कैम्‍प बनाकर 15 फरवरी से अग्नि प्रहरी तैनात रहेंगे, साथ ही वन में पदस्‍थ क्षेत्रीय अमला एवं वन सुरक्षा समितियां भी सहयोग करेंगी । यदि वनों में अग्नि की घटना घटती है, तो उसकी सूचना नजदीकी बीट गार्ड, परिक्षेत्र सहायक, वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी जा सकती है ।   अग्नि दुर्घटना की सूचना वन मंडल, मुरैना के दूरभाष क्रमांक 07532-234742, वन परिक्षेत्र अधिकारी सबलगढ के दूरभाष क्रमांक 07536-253660, वन परिक्षेत्र अधिकारी जौरा के दूरभाष क्रमांक 0754-245555, एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी, पहाडगढ के दूरभाष क्रमांक 07536-287834 पर दी जा सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :