शनिवार, 29 सितंबर 2007

जिला सैनिक अस्पताल में चौबीस घंटे आपात कालीन सेवा उपलब्ध रहेगी

जिला सैनिक अस्पताल में चौबीस घंटे आपात कालीन सेवा उपलब्ध रहेगी

मुरैना 28 सितम्बर 2007// राज्य शासन के लोक स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार जिला एवं सिविल अस्पतालों में 24 घंटे आपात कालीन सेवा उपलब्ध कराई जायेगी । इसके लिए अस्पताल अधीक्षक द्वारा तीन शिफ्ट वाला रोस्टर तैयार किया जायेगा ।

       सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा. आर.सी. वांदिल के अनुसार अस्पताल का वाह्यरोगी, अन्त: रोगी और क्लीनिक जांच विभाग प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक खुलेगा । दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा । पैथोलोजी जांच हेतु फास्ंटिग सेम्पल कलेक्शन लेने के लिए रोटेशन से लेव टेक्नीशियन की डयूटी प्रात: 8 बजे से रहेंगी। आपात कालीन मामलों में संबधित चिकित्सा अधिकारी अपने रोगियों को नियमित अटेण्ड करेंगे तथा जिन चिकित्सकों के प्रभार में पलंग हैं, वे प्रात: और सांय काल दोनों समय वार्ड में राउंड लेंगें । विशेषज्ञों सहित सभी चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वाह्यरोगी विभाग में प्रतिदिन आने वाले रोगी का आवश्यक रूप से परीक्षण कर लिया जाय ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :