गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के लिये कमिश्नर ने दल गठित किये

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के दौरान कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने चंबल संभाग के मुरैना जिले की पांचों और भिण्ड जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिये 7 संभाग स्तरीय अधिकारी नियुक्त किये है। इनके सहयोग के लिये दो-दो अधिकारी प्रथक लगाये गये है।

    इनमें विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री बीके गर्ग को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुसूदन शर्मा, डॉ. राजेश सिंह पटेल रहेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी.के. सिद्धार्थ को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश मौर्य, डॉ. श्रवण कुमार शर्मा रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना के लिये किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के सहायक संचालक श्री ज्ञानेन्द्र पचौरिया को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधाबल्लभ अग्रवाल, डॉ. रामवीर सिंह तोमर रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिये ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण यंत्री श्री दीपक काटेकर को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविन्द कुलश्रेष्ठ, डॉ. धीरज प्रजापति रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र 08 अंबाह के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रभा. अधीक्षण यंत्री श्री आरएन करैया को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार बिछोलिया, डॉ. राकेश कुरील रहेंगे।
    भिण्ड जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 मेहगांव के लिये पंजीयक एवं सहकारी संस्थायें के संयुक्त संचालक श्री संजय दलेला को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमाशंकर मांझी, डॉ. सुधीर सिंह चौहान रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र 13 गोहद के लिये श्रम निरीक्षक श्री राहुल दोहरे को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघवेन्द्र दुबे, डॉ. मुकेश अहिन्त रहेंगे।
    यह दल अपने कार्य के साथ-साथ सप्ताह में 2 दिवस विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के चयनित सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 पर नियंत्रण के लिये निर्धारित, गाईडलाइन एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन किये जाने संबंधी दिशा-निर्देशों का निरीक्षण, पर्यवेक्षण कर प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरित को प्रस्तुत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं :