शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

80 आयु वाले बुजुर्ग मतदाताओं को आज से घर पर मत देने के लिये सुविधा मिलेगी

 28 दल ईव्हीएम, वोटिंग कम्पाउंट लेकर आज से पहुंचेगे घर-घर 

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत 13 अक्टूबर तक जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र 12डी बीएलओ के माध्यम से भरवाये गये थे। ऐसे 80 से अधिक वाले मतदाताओं को 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक घर पर ही वोट करने की सुविधा प्रदान होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये 28 टीमों का गठन कर दिया है। यह टीमें शनिवार से ईव्हीएम एवं वोटिंग कम्पाउंट लेकर ऐसे मतदाताओं के घर पहुंचेगी, जिन्होंने घर पर ही मतदान करने का आवेदन भरा था।
    जानकारी के अनुराग जौरा विधानसभा क्षेत्र में 6, सुमावली में 4, मुरैना में 5, दिमनी में 9 और अंबाह में 4 मतदान दल गठित किये है। जो प्रातः 10 बजे से ऐसे मतदाताओं के घर पहुंचेगे, जिन्होंने मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थता बताई है। जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु वाले और कई दिव्यांग ऐसे मतदाता है जो मतदान केन्द्र तक मत देने से वंचित रहते थे, उन्हें घर पर ही सुविधा मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं :