अंबाह में सपा प्रत्याशी  श्रीमती मीना प्रदीप अग्रवाल चुनाव प्रचार तेज
अंबाह(मुरैना )नगर पालिका परिषद अंबाह में  अध्यक्ष के लिये  समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती मीना प्रदीप  अग्रवाल का शहर में चुनाव प्रचार  अभियान जोरों  पर  सपा की साईकिल की रफतार तेज होने से कांग्रेस  और भाजपा के समीकरण लड खडाने लगे है कांग्रेस   और भाजपा जहां एक ओर आपसी खींचतान में उलझे हुए है वही सपा प्रत्याशी का शहर  में जन सम्पर्क अभियान तेज हो गया सपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल की पत्नी मीना  अग्रवाल के चुनाव मैदान में आने से अंबाह नगर पालिका के अध्यक्ष का चुनाव रौचक हो गया  है। अंबाह में सपा का अच्छा खासा वजूद है सपा शहर की समस्या को लेकर हमेशा आंदोलन करती  आयी है प्रदीप अग्रवाल सपा जिला अध्यक्ष एवं अन्य सपा कार्यकर्ता व नेता शहर में जन  सम्पर्क कर समर्थन जुटाने के लिये प्रयासरत है। 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें