सोमवार, 30 नवंबर 2009

कलियो में राम फूलों में राम : महामंडलेश्वर अ.भा. श्रीसीताराम परिवार मुरैना द्वारा आयोजित -श्रीराम कथा का समापन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

कलियो में राम फूलों में राम : महामंडलेश्वर अ.भा. श्रीसीताराम परिवार मुरैना द्वारा आयोजित -श्रीराम कथा का समापन

मुरैना..अखिल भारतीय श्रीसीताराम परिवार मुरैना द्वारा आयोजित श्री राम कथा के सात वे दिन बृहम्मपुरी ऋषिकेष हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी श्री दयारामदास जी महाराज द्वारा सीताराम कथा शुीाारंभ रीराम जयराम जयजय राम से किया गया  महाराजश्री ने अपने प्रवचनों में श्रोताओं को बताया कि राम कहा नही है। संगीतके साथ संकीर्तन करते हुए राम सर्वत्र व्याप्त है इस के लिये एक भजन के माध्यम से राम के अस्तित्व का वखान यूं किया कि कलियों में राम है,फूलों में राम है,धरती गगन में राम ही राम है। प्रभू ही धूप छाया है ,प्रभू ही चांद की चांदनी है। प्रभू ही गंगा की लहरों की राग रागिनी है,कहां नही लिखा मेरे रामजी नाम है वही फल फूल में वही पात पात में रहता मेरा राम सदा सवरी के साथ में । रोम रोम मेरा उन्हें  करता प्रणाम है कहां नही राम कहां नही राम है।

स्वामी जी की इसराम कथा का आयोजन दिनांक 25 से 29 नवंवर तक पंचमसिंह वाली गली गणेशपुरा मुरैना में मुख्यआयोजक श्री ओमप्रकाश पालिया व उनका परिवार तथा श्री सतीश कुमार गर्ग सतीश टेंट हाऊस मुरैना द्वारा किया गया जहां कथा स्थल पर अनेक महिला व पुरूष श्रोताओं ने  श्री राम कथा का रसास्वादन कर पुण्य लाभ कमाया कथा का समापन रविवार को किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :