शनिवार, 5 दिसंबर 2009

निरंर्थक व्यय की वसूली सचिव के मानदेय से होगी

निरंर्थक व्यय की वसूली सचिव के मानदेय से होगी

मुरैना 4 दिसम्बर 09/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोदोंलीहार द्वारा वर्ष 2008-09 में कराये गये वृक्षारोपण कार्य में ट्री गार्ड का निर्माण गुणवत्ता विहीन पाया गया । कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा की गई जांच में यह कार्य निरंर्थक पाया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने कार्य पर किये गये निरंर्थक व्यय की बसूली के लिए ग्राम पंचायत सचिव के मानदेय से प्रत्येक माह दो हजार रूपये का कटोत्रा करने के आदेश दिए है ।

                                 

 

कोई टिप्पणी नहीं :