देहात पुलिस ने पांच जुआरी दबोचे
मुरैना। सिविल लाईन थाना पुलिस द्वारा मंगलवार की सायं स्थानीय जौरी रोड पर दविस देकर पांच लोगो को जुआ खेलते रंगों हाथों बंदी बनाया। पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध धारा 13जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस के अनुसार जरिये मुखविर सूचना मिलने पर कि जौरी रोड पर एक जुआ का फड संचालित है पुलिस ने तुरंत दविस देकर आरोपी सुरेश गुर्जर दिनेश शर्मा संजय अग्रवाल मुंशी गुर्जर सुनील जाटव का जुआ खेलने के आरोपी में गिरफतार किया। पुलिस ने मौके से 4020 नगदी दो मोवाईल, फोन दो वाईक जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें