शुक्रवार, 8 मई 2009

लहर में दो गुटों के बीच सघर्ष,नौ लोग घायल - बलवा एवं मारपीट का क्रास मामला कायम

लहर में दो गुटों के बीच सघर्ष,नौ लोग घायल - बलवा एवं मारपीट का क्रास मामला कायम

मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम लहर में बुधवार को गुर्जर समाज के दो गुटों के बीच लाठी फरसा चलने की घटना में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है तथा हमलावरों के विरूद्ध बलवा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का क्रास मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व रंजिशन को लेकर ग्राम लहरमें रामअख्तार गुर्जर और गिर्राज गुर्जर के परिजनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनो ओर से लाठी फरसा से एक दूसरे पर वार कर दिये गये हमले में 9 लोग घायल हो गये। घायलों में आदिराम विजेन्द्र वडजोर रामस्वरूप रामअख्तार गुर्जर तथा दूसरे पक्ष के गिर्राज इंदल रामवरण पहलवान गुर्जर शामिल है। सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।

दिमनी थाना पुलिस ने रामअख्तार गुर्जर की रपट पर से  देशराज भरत दंगल मुकेश गिर्राज भगवान रामवरण गुर्जर तथा गिर्राज गुर्जर की शिकायत पर पुलिस ने हमलावर पिंकी आदिराम रामलखन भोला   परमाल गुर्जर के खिलाफ धारा 147,148,149 323,294,506वीं का क्रांस मामला दोनों पक्षों के विरूद्ध कायम कर लिया हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :