वैशाखी बुद्ध पूर्णिमा जयंती समारोह 9 को
मुरैना 2553 वीं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध जयंती समरोह दिनांक 9 मई 2009 को सारिपुत्र बौद्ध विहार अम्बेडकर नगर चोरपुरा अम्बाह रोड पर प्रतिवर्ष बुद्ध पूर्णिमा को बुद्ध मेला का आयोजन करते चले आ रहे हैं। इस वर्ष बर्ष भी किया जा रहा है। जिसमें अनेक बोद्ध विद्धान अथा मिक्खु व गायक कलाकार बुद्ध एवं भीम संदेश सामाजिक जागृतिक प्रदान करते हैं। अत: सारिपुत्र बोद्ध बिहार अम्बेडकर नगर में बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए मेला में हजारो-हजारों की संख्या में सारिपुत्र बोद्ध विहार अम्बेडकर नगर चोरपुरा अम्बाह रोड पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे की अपील करतें है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें