शनिवार, 16 मई 2009

मतगणना के कारण यातायात व्यवस्था में फेरबदल - दैनिक मध्‍यराज्‍य

मतगणना के कारण यातायात व्यवस्था में फेरबदल

दैनिक मध्यराज्य द्वारा

मुरैना 15 मई 09  मतगणना बाले दिन 16 मई को मतगणना स्थल शास. पोलिटेक्निक कालेज के पास बडोखर तिराहे से मुडिया खेडा के बीच प्रायवेट वाहन नहीं चल सकेंगे । दिमनी व अम्बाह से आने वाले वाहन मुडिया खेडा के वायपास रोड से निकलेंगे तथा मुरैना से अम्बाह के लिए जाने वाले बाहन वायपास रोड से होकर गुजरेंगे । वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पॉलीटेक्निक कालेज के दोनों ओर की गई है । गणना कर्मियों और अधिकारियों का प्रवेश मेनगेट से होगा , जबकि अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ता तथा प्रेस प्रतिनिधियों को अम्बाह की ओर वाले दूसरे गेट से प्रवेश दिया जायेगा । मतगणना स्थल पर बीडियो कैमरे लगायें जायेंगे, जो हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखेंगे । मतगणना स्थल पर मोवाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा । इसी प्रकार बीडी, सिगरेट, माचिस लाइटर व अन्य किसी प्रकार की सामग्री भी मतगणना केन्द्र पर नहीं ले जाई जा सकेगी । समस्त गणना कर्मियों, अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता और गणना अभिकर्ताओं को हिदायत की गई है कि वे आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोवाइल आदि सामग्री नहीं ले जांय ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :