गुरुवार, 16 अप्रैल 2009

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मुरैना 15 अप्रेल 2009 / लोक सभा निर्वाचन 2009 हेतु मुरैना जिले में 1125 मतदान दलों के करीब साढ़े पांच हजार सदस्यों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 14 और 15 अप्रैल को दिया गया ।

       विधान सभाक्षेत्र सुमावली और जौरा के मतदान कर्मियों को शा. उत्कृष्ट बालक उ.मा.वि. एम.एस.रोड,जौरा, विधान सभा क्षेत्र मुरैना के मतदान कर्मियों को शास. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना,और शासकीय महारानी लक्ष्मीवाई क.उ.मा.विद्यालय मुरैना तथा विधान सभा क्षेत्र अम्बाह और दिमनी के मतदान कर्मियों को अम्बाह कॉलेज अम्बाह में 15 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा क्षेत्र सबलगढ के मतदान कर्मियों को नेहरू कालेज सबलगढ और शास.बालक उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सबलगढ में 14 अप्रेल को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया । प्रथम पाली का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय दोपहर 1.30 बजे से सांयं 5.30 बजे तक रही ।

कोई टिप्पणी नहीं :