रविवार, 12 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009: ग्वालियर-चंबल संभाग में नाम-निर्देशन पत्रों की जाँच पूरी, भिण्ड में चार एवं मुरैना व गुना संसदीय क्षेत्र में एक-एक नामांकन निरस्त

लोकसभा निर्वाचन 2009: ग्वालियर-चंबल संभाग में नाम-निर्देशन पत्रों की जाँच पूरी, भिण्ड में चार एवं मुरैना व गुना संसदीय क्षेत्र में एक-एक नामांकन निरस्त

ग्वालियर के सभी प्रत्याशियों के नाम-निर्देशन पत्र सही पाये गये

ग्वालियर 11 अप्रैल 09। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र समेत ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी चार संसदीय क्षेत्रों में प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) का काम शनिवार को पूरा हुआ। जाँच में जहाँ ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये वहीं गुना व मुरैना से एक-एक तथा भिण्ड संसदीय क्षेत्र से चार उम्मीदवारों के नामांकन विभिन्न खामियों की वजह से खारिज हो गये। इस प्रकार अब दोनों संभागों के चारों संसदीय क्षेत्रों में 89 प्रत्याशी मैदान में शेष बचे हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी 25, गुना संसदीय क्षेत्र में 22, मुरैना में 29 एवं भिण्ड संसदीय क्षेत्र में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। ज्ञातव्य रहे कि दोनों संभागों में कुल 95 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे। लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 13 अप्रैल को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे।

आज यहाँ कलेक्टर न्यायालय में बने रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रेक्षकगण सर्वश्री गंगाराम अलोरिया, हृदेश मोहन व ललित प्रसाद की मौजूदगी में कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की। जाचं में सभी प्रत्याशियों की अभ्यर्थिता सही पाई गई। इस प्रकार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में अभी भी 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष हैं। संसदीय क्षेत्र में कितने उम्मीदवार अपना भाग्य आजमायेंगे इसकी तस्वीर 13 अप्रैल को नाम वापसी के बाद साफ   होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जनकारी के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिये जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं उनके नाम इस प्रकार हैं। - सर्वश्री अशोक सिंह-इंडियन नेशनल काँग्रेस, अजब सिंह- बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया-भारतीय जनता पार्टी, सर्वश्री अवतार सिंह-लोकजनशक्ति पार्टी, देवेन्द्र भार्गव एडवोकेट-अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, गौतम सिंह राजपूत (कुशवाह)-राष्ट्रीय समानता दल, पंकज गोस्वामी-भारतीय बहुजन पार्टी, रमेश चन्द्र शर्मा - इंडियन जस्टिस पार्टी, डॉ. रामगोपाल एडवोकेट-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया(ए), लखपत सिह किरार-अम्बेडकर समाज पार्टी व श्रीमती यास्मीन खान- ब स पा. कांशीराम चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से श्रीमती सीमा जाटव, सर्वश्री आनंद कुमार, आनंद सिह कुशवाह (रामायणी), आलोक जोशी, कप्तान सिंह (मास्टर) कोमल अनुरागी, जगदीश गोबरा, दीपक कुमार बंसल (रंगवाले), पदम सिंह धाकड़, राजेश कुमार, राम रतन कुशवाह, सईद खाँ (डब्बू), सलीम भाई व श्रीकृष्ण उर्फ सिरिया सभी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं।

       नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से श्री अफजल खान का नामांकन निरस्त हुआ है। इसी तरह मुरैना-संसदीय क्षेत्र से श्रीमती ऍंगूरी देवी तथा भिण्ड संसदीय क्षेत्र से सर्वश्री विजय सिंह, हरिश्चन्द्र, भागीरथ पुत्र कांशीराम व भागीरथ पुत्र हीरालाल के नामांकन निरस्त हो गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :