बुधवार, 11 जून 2008

डाटा फार्मेट न भेजने बाली संस्थाओं पर कार्रवाई होगी

डाटा फार्मेट  न भेजने बाली संस्थाओं पर कार्रवाई होगी

मुरैना 11 जून 08/ लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसर मुरैना जिले में संचालित नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सी.वी.एस.सी. द्वारा संचालित, शास. हाई./ हा.से.एवं अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, संस्कृत विद्यालय हाई./ हा. से. विद्यालयों के डाटा कैप्चर फार्मेट तैयार  कराये जा रहे हैं । इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय ने सभी संस्था प्रधानों को डाटा केप्चर फार्मेट तैयार कर 9 जून तक जमा करने हेतु निर्देशदिये थे । अभी तक शास.संस्थाओं के प्राचार्यों की ओर से 60 तथा अशास. संस्थाओं के 25 कुल 85 डाटा केप्चर फार्मेट प्राप्त हुए है जिन संस्थाओं के डाटा केप्चर फोर्मेट नहीं हुए है वे 13 जून तक जमा करें । निर्धारित तिथि तक डाटाकेप्चर फोमेंट प्राप्त नहीं होने पर अशासकीय संस्थाओं की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही तथा शासकीय प्राचार्यों के विरूध्द कार्यवाही हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :